नई दिल्ली. इंटरनेशनल शूटर खुश सीरत कौर संधू ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पंजाब के फरीदकोट की युवा शूटर खुश सीरत कौर की उम्र करीब 17 साल थी. जानकारी के मुताबिक खुशसीरत कुछ दिन पहले शूटिंग वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी थी. लेकिन वह कोई मेडल हासिल नहीं कर सकी. बीते दिनों पटियाला में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी उसे कोई मेडल हासिल नहीं हुआ. इसी बात से वो मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी. इसी परेशानी के चलते गुरुवार की देर रात उसने अपनी शूटिंग गन से खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिवार को उसकी मौत की जानकारी सुबह उस वक्त हुई, जब उसके कमरे का दरवाजा खोला गया.
https://लोहे से लोड ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत
कमरे में खुशसीरत की खून से लहूलुहान लाश पड़ी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि पिछले राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग के लिए खुशसीरत ने 11 मेडल हासिल किए थे. इसी के बाद उसका चयन शूटिंग वर्ल्ड कप में हुआ था. लेकिन खुशसीरत वहां कोई मेडल हासिल न कर सकी. इसी बात से वह निराश थी. दिल्ली में हुई नेशनल शूटिंग चेम्पियनशिप में भी वह कोई मेडल ना पा सकी. इसके बाद वो घर लौट आई और तभी से निराश और परेशान थी. इन दिनों वो चुप-चुप रहने लगी थी. किसी से बात नहीं करती थी. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साथ ही खुश सीरत कौर संधू का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया है.
https://‘पुष्पाः द राइज’ का आइटम सॉन्ग रिलीज, दिखा सामंथा का सिजलिंग अवतार











