सुकमा. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए. सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों को एंबुश लगाकर नक्सलियों ने निशाना बनाया है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा के मुताबिक एनकाउंटर में 5-6 नक्सली भी मारे गए हैं. आस-पास करीब 100 की संख्या में नक्सली मौजूद थे. जानकारी के अनुसार जगरगुंडा-कुंदेड़ के बीच डीआरजी के जवान सड़क निर्माण काम को सुरक्षा देने और नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे. यहां पहले से मौजूद घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसा दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालकर उनका डटकर मुकाबला किया.
https://प्रयागराज हत्याकांड पर सीएम योगी बोले- माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा
मुठभेड़ में डीआरजी के जवान एएसआई रामूराम नाग, कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शहीद हुए हैं. जगरगुंडा के आस-पास स्थित पुलिस कैंप से जवानों की टुकड़ी को मौके पर भेजकर सर्चिंग की जा रही है. सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवानों को वापस कैंप में रवाना कर दिया है. जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वह इलाका पूरी तरह से माओवादियों का गढ़ है. मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सलियों के मौजूद होने की भी बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा के जगरगुंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
https://बालक-बालिकाओं के पुनर्वास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार करेगी सहयोग








