नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान इस वक्त खासा सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, इसके पीछे की वजह यह कि गडकरी ने यह बयान राजनीति को लेकर दिया है. गडकरी ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं कब राजनीति छोड़ दूं और कब नहीं…क्योंकि जिंदगी में करने के लिए और भी कई चीजें हैं. इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार राजनीति क्या है?
https://5 सितारा होटल में सेक्स रैकेट, 11 लड़कियों सहित दो दलाल गिरफ्तार
क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में बने रहने के लिए? नितिन गडकरी रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बारीकी से देखें तो राजनीति समाज के लिए है. समाज का विकास करने के लिए है, लेकिन मौजूदा वक्त को अगर देखा जाए तो राजनीति का इस्तेमाल शत-प्रतिशत सत्ता पाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति सामाजिक और आर्थिक सुधार का एक सच्चा साधन है और इसलिए आज के राजनेताओं को समाज में शिक्षा, कला आदि के विकास के लिए काम करना चाहिए.
https://टीकाकरण महाभियान : जिले में डिघेपुर अव्वल









